अस्पताल का पर्ची काउंटर 10:30 बजे मिला बंद मरीज हुए परेशान

अल्मोड़ा । यहां अस्पताल में पर्ची काउंटर साढ़े दस बजे ही बंद कर दिया गया। जानकारी लेने पर पता चला कि अस्पताल में हाफ डे के चलते ऐसा हुआ है।
गुरुवार को अल्मोड़ा जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए लोग इधर से उधर भटकते हुवे परेशान रहे। यहां अस्पताल बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो दिन छुट्टी के बाद आज गुरुवार को दूर दराज से लोग जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे तो जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर बंद मिला पता चला कि जिला अस्पताल में हाफ डे होने से छुट्टी है
वही अस्पताल में दिखाने के लिए आए लोगों का का कहना था कि हाफ डे 12:00 बजे तक होता है जबकि पर्ची काउंटर सुबह 10:30 बजे ही बंद कर दिया गया। जिससे दूरदराज से दिखाने के लिए आए लोग पर्ची न कटने से परेशान रहे। वही लोगों का कहना था कि पर्ची काउंटर सुबह 10:30 बजे ही बंद हो गया , जिससे अस्पताल में इलाज करने पहुँचे लोगों में काफी नाराजगी देखी गई। जबकि दूसरी ओर अस्पताल में कुछ डॉक्टर जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, और सर्जन, पूर्व की भांति मरीजों का उपचार करते हुए नजर आए। वहीं अस्पताल पहुंचे लोगों ने फिर इमरजेंसी से पर्ची बनाकर डाक्टरों को दिखाया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पर्ची काउंटर को 12:30 बजे तक खुलना चाहिए था उन्होंने कहा कि भविष्य,में इन लोगों को निर्देशित किया जाएगा कि हाफ डे के दिन पर्ची काउंटर 12:30 बजे तक खुलेगा। लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि हाफ डे के दिन पर्ची काउंटर सुबह 10:30 बजे बंद हो जाने से लोगों को जो परेशानी का सामना करना पड़ा उसके लिए जिम्मेदार कौन है लोग छोटे-छोटे बच्चों बुजुर्गों को दिखाने के लिए अस्पताल आए थे क्यों निराश होकर वापस लौटे। जब डॉक्टर अपने समय के अनुसार अपने कक्ष में उपस्थित रहे तो पर्ची काउंटर का बंद हो जाना अस्पताल के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। इसे अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही कहें या कर्मचारियों मनमानी जो भी हो इन सबके बीच गुरुवार को अस्पताल में दिखाने के लिए आए दूरदराज के लोग काफी परेशान रहे उधर इमरजेंसी वार्ड में काफी भीड़भाड़ रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *