कांगड़ा ब्रेकिंग: HRTC बस की टक्कर बाइक से, 3 की मौत

कांगड़ा। नगरोटा बगवां में देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को ठानपुरी में छिंदे दा ढाबा के पास एक बाइक आगे चल रही स्कूटी को ओवरटेक करते हुए एचआरटीसी की बस से टकरा गई। बाइक पर दंपति सहित तीन लोग सवार थे, जो कि किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर सदरपुर जा रहे थे। इस मामले की की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर चमन ने बताया कि, ‘पुलिस थाना नगरोटा बगवां में देर रात सूचना मिली कि एक बाइक की बस से जोरदार टक्कर हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुए से भिड़ गया 62 साल का बुजुर्ग, थोड़ी देर बाद दोनों की हो गई मौत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। उन्होंने बताया कि इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है, जिनमे से एक महिला है और दो पुरुष हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इस सड़क हादसे में घायल महिला और एक व्यक्ति की टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।’

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता समापन, विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से बनाते हैं मज़बूत - राम

सड़क हादसे में तीन की मौत
मृतकों की पहचान गुलशन (34) पुत्र खुशी राम, सुमन देवी (32) पत्नी गुलशन कुमार और राकेश (40) पुत्र धर्म सिंह निवासी सदरपुर डाकघर टांडा के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है कि किस कारणों के चलते यह सड़क हादसा पेश आया है। पोस्टमार्टम के बाद आज तीनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *