हल्द्वानी…शाबाश: किराये के मकान से आई—20 कार चुराने वाले पति- पत्नी गिरफ्तार, ये है पूरी कहानी
हल्द्वानी। पुलिस व एसओजी की टीम ने बृज विहार कालोनी से चुराई गई आई—20 कार के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
यह कार गत माह 24 फरवरी को नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के नजदीक बृज विहार कालोनी से चुराई गई थी। कार स्वामी मूल रूप से अल्मोड़ा के खूंट धामल के रहने वाले हैं। और बृज विहार कालोनी में किराये के मकान में रहते हैं। पीड़ित मनीष बिष्ट ने 24 फरवरी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी आई -20 कार संख्या – यूके 04एजी-2722 उसके किराये के मकान से चुरा ली गई।
उत्तराखंड… ब्रेकिंग : बाथरूम जाने के बहाने तीन बाल अपराधी फरार
इस रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी टीमो का गठन किया। पुलिस टीमों ने वाहन चोरी के खुलासे के लिए अपनी मुखबिरों की सेना को अलर्ट तो किया ही घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को भी गहनता से छाना।
उत्तराखंड…काम की खबर: सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी का समय बदला, जल्द निकलें घर से
अंतत: आज पुलिस को कार चोरों पकड़ने में सफलता मिल ही गई। जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी गयी आई-20 कार बरामद की गयी है । गिरफ्तार आरोपी शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एवं मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है। पुलिस के अनुसार शादाब हल्द्वानी में चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दूध डेयरी मे काम कराता था।
डोईवाला…हादसा : सड़क दुर्घटना में युवती समेत दो की मौत की मौत, 3 घायल
इस दौरान उसने इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया जिस कारण उसके परिजनों ने उसको परिवार से अलग कर दिया । आर्थिक तंगी के कारण दोनो ने चोरी की योजना बनायी व उसे अंजाम दिया ।
उत्तराखंड… भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत से यूक्रेन में फंसे छात्रों के स्वजन सहमे
पुलिस की टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी,एसआई रविन्द्र सिह राणा,आरक्षी मोहन जुकारिया, घनश्याम रौतेला,शीधर जोशी व एसओजी टीम के सदस्य शामिल थे।