ब्रेकिंग न्यूज …बाजपुर में पांच लाख और कार दहेज में न मिली तो जहर देकर मार डाली बहू, मुकदमा दर्ज

बाजपुर। यहां कथित रूप से दहेज के लालची एक परिवार में अपनी बहू को मारपीट के बाद जहर देकर मार डाला। मृतका के पिता की तहरीर पर बाजपुर पुलिस ने मृतका के पति, देवर, सास व जेठानी सहित एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के शव का पचंनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


मृतका के गदरपुर के आबादपुर क्षेत्र के मोतियापुरा गांव निवासी पिता राधेश्याम ने आज कोतवाली बाजपुर में अपनी बेटी देवकी देवी की दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। राधेश्याम के अनुसार उसकी बेटी देवकी देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व बाजपुर थाना क्षेत्र के पाठपुर (नकदपुरी) निवासी विनोद सिंह पुत्र स्व. लाल सिंहके साथ हुआ था।

जिसमें उसने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान-दहेज दिया गया था। लेकिन देवकी के पति विनोद सिंह देवर पवन सिंह, सास बसन्ती देवी, जेठानी गीता अन्य रिश्तेदार दहेज आदि से खुश नहीं थे और आये दिन उसे प्रताड़ित करते रहते थे। वे उससे पांच रुपये व एक कार लने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

बाद में राधेश्याम ने अपने दामाद को एक प्लेटिना मोटर साईकिल भी दी थी। इसके कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद उनके द्वारा फिर से देवकी को पांच लाख रुपये और एक कार के लिए फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके साथ कई बार मारपीट करके घर से निकाला भी गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


राधेश्याम के अनुसार पंचायत के माध्यम से देवकी के ससुरालियों को कोई बार समझाया भी गया, लेकिन उक्त लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और अपनी जिद पर अड़े रहे। राधेश्याम का आरोप है कि उसके दामाद विनोद सिंह का अपनी एक रिश्तेदार से अवैध सम्बन्ध हैं।


25 जनवरी की शाम पांच बजे के लगभग देवकी के पति सास, देवर, जेठानी व अन्य रिश्तेदार ने उससे दहेज की पुरानी मांग शुरू कर दी। जब देवकी ने और दहेज लाने से इंकार कर दिया तो ससुरालियों ने मारपीट के बाद उसे जहर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। राधेश्याम के रिश्तेदार ने उसे देवकी के मरने की सूचना फोन पर दी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


राधेश्याम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देवकी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *