हल्द्वानी…पांच सौ रूपये की उधारी नहीं लौटाई तो पिता पुत्र ने इतना पीटा कि कर्जदार मर गया
हल्द्वानी। उधार दिए पांच सौ रूपये नहीं मिले तो पिता पुत्र ने मिलकर कर्जदार को इतना पीटा कि उसने चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने मांग की है कि हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करे।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मल्लागोरखपुर निवासी गिरीश बेलवाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे ।
उन्होंने नवाबी रोड निवासी राकेश गांधी ने कुछ समय पहले उनसे 500 रुपये उधारी लिए थे लेकिन पैसे नहीं चुकाने पर राकेश ने गिरीश बेलवाल को अपने घर बुलाया, जहां राकेश ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की गिरीश बेलवाल घायल हो गए।
सुशीला तिवारी अस्पताल में शुक्रवार को मौत के बाद उन्हें अस्पताल में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया ।
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा ।