हल्द्वानी…#काम की खबर : कल दशहरा है, दोपहर बाद हल्द्वानी आने का कार्यक्रम है तो यह खबर आपके लिए ही है

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में दशहरा पर्व पर होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस ने शहर का एक दिन के लिए डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था तैयार की है। यह व्यवस्था कल दोपहर बाद दो बजे से रावण दहन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद तक लागू रहेगी।

बड़े वाहनों का डायवर्जन
1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर ति0 होते हुए तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। 2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3-कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट ति. से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे। 4-भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति. काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति0 होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
5-गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

हल्द्वानी… #कोरोना अपडेट : नैनीताल जिले रातीघाट स्कूल में चार और बच्चे कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में आज 28 नए केस आए सामने, पिथौरागढ़ और चंपावत में भी आंकड़े बढ़े

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन
6-रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति0 से डायवर्ट कर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा। 7-बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति0, काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा। 8-कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा। 9- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा। 10- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन तिराहे से तिकोनिया होते हुए हाईडिल तिराहे नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

हल्द्वानी… #चर्चाओं पर विराम : यशपाल बोले— अपना चुनाव क्षेत्र बदलने की नहीं सोच रहा, बाजपुर से ही उतरूंगा मैदान में

छोटे वाहनों का डायवर्जन
1- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति0 काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज तिराहे से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल तिराहे/कालटैक्स तिराहे नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। 2-रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स तिराहे से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। 4- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स तिराहे/हाईडिल तिराहे से होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। 5- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
6-रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज तिराहे से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कोआपरेटिव बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड तिराहे/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई तिराहे रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

हल्द्वानी… #चर्चाओं पर विराम : यशपाल बोले— अपना चुनाव क्षेत्र बदलने की नहीं सोच रहा, बाजपुर से ही उतरूंगा मैदान में

प्रवेश वर्जित स्थान-
किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे एवं ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। एवं नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेंगे। बरेली रोड से आने वाले वाहन मंगलपडाव से लाईन नबर- 1 से ताजचौराहा एवं केमू स्टेशन से वर्कशाप लाईन होते हुए तिकोनिया को जायेगें।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

परेशानी…#बिन बारिश घरों में घुसा पानी, किसानों की फसलें बर्बाद

पार्किंग व्यवस्था-
1- समस्त दो पहिया, चार पहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था हल्द्वानी स्टेडियम में रहेगी 2- मगलपडाव वाईन शॉप के सामने दो पहिया वाहनो की व्यवस्था की गई है। 3- सिन्धी स्वीट्स के बगल मे मैजिक स्टैण्ड पर दो पहिया वाहनो की पार्किग व्यवस्था रहेगी। 4- सरगम सिनेमा ग्राउड में कार पार्किग की व्यवस्था की गई है। 5- लक्ष्मी शिशुमंन्दिर(मंगलपडाव) मे कार पार्किग की व्यवस्था की गई है।

दुखद…#हल्द्वानी : काठगोदाम में तैनात सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत

ऑटो/मैजिक स्टैेण्ड
1- भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड जेल रोड तिराहे से संचालन किया जायेगा। 2- ओके होटल ऑटो स्टैण्ड नगर निगम हल्द्वानी से संचालन किया जायेगा। 3- सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *