आपके काम की खबर : बाजार जाना है तो इस खबर को अवश्य पढ़ लें, इस प्रकार की दुकानें भी खुलेंगी आज आठ से एक बजे तक

हल्द्वानी। कई दिनों के बाद आज पांचवें चरण के कोविड कर्फ्यू का आरंभ हो रहा है। पहले ही दिन बाजार में कई प्रकार की दुकानें खुलेंगी। कल ही पुरानी गाइड लइन में कुछ संशोधन करके सरकार ने कुछ और प्रकार की दुकानों को आज सुबह आठ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक खोले जाने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि अब इस प्रकार की दुकानें सप्ताह मेंएक नहीं बल्कि दो दिन खुलेंगी यानि किन्ही कारणों से आप आज बाजार नहीं जा सकेंगे तो 11 जून को दोबारा आपको मौका मिल सकेगा। आज बाजार में खाद्य पैकेजिंग की दुकानें,कपड़ा रेडीमेड एकल रूप में दर्जी की दुकान, ड्राई क्लीनर्स,चश्मे की दुकान, साइकिल स्टोर,औद्योगिक मशीनरी,मोटर पार्ट्स की दुकान , क्रॉकरी बर्तन की दुकान, हॉजरी, इलेक्ट्रॉनिक्स,इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स,कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर वेब डिजाइनिंग, हार्डवेयर एंड सैनिटरी, स्टोन मार्बल्स, कारपेंटर फर्नीचर एवं टिंबर मर्चेंट की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा सभी मालवाहक वाहनों को सामग्री लोड या अनलोड करने की अनुमति होगी एवं समस्त होलसेल रिटेलर दुकानों के गोदामों में सामान की लोड करने उतारने की हर रोज 24 घंअे अनुमति होगी। यही नहीं आज से प्रदेश में सवारी वाहन 75 प्रतिशत क्षमता के साथ सवारी भर सकेंगे। लकिन वे निर्धारित से अधिक किराया नहीं ले सकेंगे।
राशन के सरकारी डिपो कोविड कर्फ्यू काल में हर रोज आठ से 12 बजे तक खुलेंगे। तो आप राशन कार्ड पर मिलने वाला अपना राशन भी ला सकते हैं। बस आपको करना यह हैकि जहां से भी आवश्यकता का सामान खरीदें वहां मास्क पहन कर जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनेटाइजेशन का ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें 👉  जज्बे को सलाम : उम्र के अंतिम पड़ाव पर रस्किन बांड ने खुद पर लिखी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *