नालागढ़…आईएचएम एजुकेशन सोसाइटी ने कोटलु में लगया अवेरनेस कैंप
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से आईएचएम एजुकेशन सोसाइटी ने ग्राम पंचायत कोटलु में अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ग्राम पंचायत कोटलु के प्रधान नर्वदा शर्मा, उप प्रधान अगरू राम,पंचायत सचिव विनोद कुमार, अन्य वार्ड मेंबर और ॐ साई समिति हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रणजीत सिंह व कामगार कल्याण बोर्ड के कोऑर्डिनेटर अजैब सिंह नायर मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत कोटलु में आयोजित इस कैंप में लगभग 140 लोगों ने भाग लिया। जिसमें विवाह हेतु सहायता, शिक्षा हेतु सहायता, पेंशन सुविधा, विकलांगता पेंशन सुविधा, अंतिम संस्कार हेतु सहायता ,मृत्यु सहायता, बेटी के जन्म पर उपहार योजना, मानसिक रूप में मंद अपने बच्चे के लिए योजना ,विधवा पेंशन योजना, हॉस्टल सुविधा योजना, मनरेगा कामगार व मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड शिमला मे पंजीकरण कैसे करवाया जाये उसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।
खटीमा…अवहेलना : वीडियोज / बस्ती में घूम रहे थे सीएम धामी, आप प्रत्याशी ने रंगे हाथों पकड़ा
यह कैंप पूरे हिमाचल प्रदेश में करवाया जा रहा हैं जिनमें जिला सोलन की समस्त जनता से अनुरोध है कि वह अपनी पंचायत में हो रहे कैंप में अधिक से अधिक भाग ले ताकि विभाग द्वारा चलाईं जा रही स्कीमों की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की सुविधाएं लोगों को मिल सके, जिला समन्वयक अजैब सिंह नायर शामिल थे।
हल्द्वानी….मतदान: वीडियो/ 9 से 11 के बीच कालाढूंगी में जबरदस्त उछाल तो नैनीताल में लुढ़क गया मतदान, देखें दो घंटे का हाल
उत्तराखंड…मतदान: पहाड़ पर सुबह— सुबह ठंड ने रोके मतदाताओं के कदम, तराई में अच्छा औसत, देखिए शुरूआती दो घंटों का मतदान
मोटाहल्दू…मतदान : पोलिंग बूथों के बाहर लगने लगी लाइनें, महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की संख्या ज्यादा