पुष्टि…#रुड़की : युगांडा से भारत आया आईआईटी का छात्र कोरोना संक्रमित, अन्य छात्रों की भी जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग
रुड़की। युगांडा से भारत आए आईआईटी के रुड़की के एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह छात्र 28 सितंबर को युगांडा से भारत आया था। जब उसका स्वास्थ्य धीरे—धीरे बिगड़ने लगा तो 7 अक्टूबर को उसने कोविड-19 जांच कराई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों की भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आईआईटी जाकर छात्रों के सैंपल लेगी। पांच अन्य छात्र भी उसके साथ युगांडा से भारत आए थे। लेकिन, उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI