अल्मोड़ा… एक्सक्लूसिव : डॉक्टर्स के आगे झुकी सरकार, एक दर्जन चिकित्सकों के स्थानांतरण रद्द, हड़ताली चिकित्सक काम पर लौटे

एसएस कपकोटी
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित बेस हॉस्पिटल से एक साथ दर्जनभर डॉक्टरों का स्थानांतरण किए जाने से नाराज सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 5 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए थे देर शाम स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से बातचीत के बाद हड़ताली सभी डॉक्टर से काम पर वापस आ गए हैं।


बाल रोग विशेषज्ञ एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स समूह के प्रतिनिधि डॉक्टर ओमप्रकाश फौजदार ने बताया कि देर शाम स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सीपी भैसोड़ा से समस्त 12 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की सेवाएं अग्रिम आदेश तक निरंतर जारी रखने के दूरभाष पर निर्देश दिए।

अल्मोड़ा क्षेत्र की जनता के हित में स्वयं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा संज्ञान लेने पर सभी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आभार व्यक्त किया। सभी सीनियर डॉक्टर द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता का भी आभार व्यक्त किया गया कि जनहित के इस प्रकरण में सभी लोग साथ आए।


डॉ.ओमप्रकाश फौजदार ने बताया कि सभी सीनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के पिथौरागढ़ स्थानांतरण रद्द होने के संबंध में शासन द्वारा लिखित आदेश मिलने की उन्हें जल्द उम्मीद है। विदित हो की पांच दिन पूर्व शासन ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के एक दर्जन चिकित्सको का स्थानान्तरण कर दिया था।

जिससे चिकित्सको सहित आम जनता में भी काफी रोष व्याप्त था। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने तो चिकित्सको का स्थानान्तरण तत्काल निरस्त न होने की दशा में 15 मार्च से मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य के कक्ष के बाहर भूख हड़ताल तक की चेतावनी दे डाली थी तथा स्वास्थ सचिव एवम स्वास्थ महानिदेशक को भी धरना स्थल से दूरभाष पर सूचित कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : लक्कड़ बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर से दान पात्र तोड़ने वाले निकले चंबा निवासी दो सगे भाई, चुराई गई नकदी के साथ चंबा से गिरफ्तार

चिकित्सको एवम जनप्रतिनिधियों के भारी दबाव में विगत सायं चिकित्सकों के स्थानान्तरण को रोक दिया गया तथा सभी चिकित्सक अपने अपने कामों पर वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने कैंची धाम के दर्शन किए, देखें वि​डियों

इस मौके पर डॉक्टर्स ने अल्मोड़ा के उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक,विधायक मनोज तिवारी,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,आम आदमी पार्टी के अमित जोशी,उत्तराखंड क्रांति दल के भानु जोशी, एवं ग्राम पंचायत प्रधान संगठन के हरीश कनवाल का आभार व्यक्त किया।साथ ही सभी डॉक्टर्स द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े इस मुददे को प्रमुखता से उठाने के लिए पत्रकार बंधुवों एवं आम जनता का भी आभार व्यक्त किया।डॉक्टर ओमप्रकाश फौजदार ने कहा कि सभी चिकित्सक अपने काम पर वापस लौट आए है और जनता को अब किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *