शिमला ब्रेकिंग : संजौली मस्जिद का अवैध हिस्सा टूटना शुरू, मस्जिद कमेटी अपने खर्च पर कर रही अवैध निर्माण ध्वस्त

शिमला। सूबे की राजधानी शिमला के संजौली में बनी मस्जिद की तीन अवैध मंजिलें गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इससे पहले वक्फ बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई थी। मस्जिद कमेटी ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। आज करीब पौने एक बजे कमेटी ने मस्जिद की छत को उखाड़ने का काम शुरू किया। इसके बाद ऊपरी तीन मंजिलों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया।


इससे पहले मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से मस्जिद के ऊपरी हिस्सों को तोड़ने की इजाजत मांगी और सोमवार को इजाजत मिलते ही कमेटी ने पहले छत के ऊपरी हिस्से को उखाड़ा औरबादा में तीन मंजिलों को गिराने का काम शुरू कर दिया। कमेटी ने इस संबंध में शिमला के डीसी, एसपी शिमला व नगर निगम को भी सूचित कर दिया है।


मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने बताया कि बोर्ड से अवैध निर्माण गिराने की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद आज मस्जिद की छत को उखाड़ा जा रहा है। कहा कि पैसे जुटाकर अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा। पूरे अवैध निर्माण तोड़ने में दो से तीन महीने लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसलिए यह फैसला लिया गया है। मस्जिद कमेटी अपने खर्च पर अवैध निर्माण को तोड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में


दरअसल संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण से जुड़े मामले पर करीब 14 साल बाद बीते 5 अक्तूबर को नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने फैसला सुनाया। साल 2010 से शुरू हुए इस मामले में अवैध निर्माण रोकने को लेकर कुल 38 नोटिस नगर निगम ने जारी किए। इनमें 27 नोटिस अकेले सलीम नाम के व्यक्ति को भेजे गए, जो साल 2016 तक नगर निगम की सुनवाई में आता रहा। फिर अचानक गायब हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

सुनवाई में न आने पर 15 जून 2016 को कोर्ट ने इसे एक्स पार्टी घोषित कर दिया। वहीं, वक्फ बोर्ड को भी इस मामले में 11 नोटिस जारी किए गए। साल 2010 से लेकर 2024 तक इस मामले में कुल 45 पेशियां हुईं। अब 46वीं पेशी में कोर्ट ने अवैध निर्माण गिराने का आदेश सुना दिया। मस्जिद में अवैध निर्माण होने की शिकायत 31 मार्च 2010 को नगर निगम को मिली थी। इस पर 3 मई 2010 को निगम ने पहला नोटिस जारी कर काम रोकने के आदेश दिए। यह नोटिस सलीम को जारी किया गया था।

वहीं, दो सितंबर 2010 को वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी नोटिस जारी हुआ था। 2011 में भी कई नोटिस जारी किए गए। 2012 तक दो मंजिला मस्जिद बनी थी। कमेटी ने यहां और निर्माण के लिए नक्शा पास करने के लिए आवेदन किया। लेकिन खामियों के चलते नगर निगम ने यह नक्शा लौटा दिया। इसके बाद कमेटी ने बिना नक्शा पास करवाए ही साल 2018 तक यहां पांच मंजिला मस्जिद खड़ी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *