देहरादून… #लागू करो : भू-कानून लागू करने के लिए आंदोलन यात्रा निकालने का ऐलान
देहरादून। भू-कानून को लेकर उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रभात कुमार ने कहा कि अगर सरकार भू-कानून लेकर आएगी तो सरकार का सम्मान किया जाएगा।
अन्यथा आंदोलन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास से शुरू कर उत्तराखंड के 13 जिलों को होते हुए 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर समाप्त होगी।
इससे पहले गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र में आंदोलनकारी 27 नवंबर से अनशन शुरू करेंगे। आंदोलनकारियों ने कहा कि सख्त भू-कानून की मांग पूरी होने के बाद बाहर के लोगों को यहां बसने से रोका जाएगा।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI