उत्तराखंड ब्रेकिंग : कार की टक्कर से आईएमएस के छात्र की मौत
देहरादून। बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार आईएमएस के छात्र की मौत हो गई। मृतक युवक के मामा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
अभिनय कुमार खड़का निवासी तुंतोवाला ग्राफिक एरा संस्थान में पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार शाम वह संस्थान से बाइक से घर की तरफ लौट रहा था। तभी संस्थान से मसूरी डायवर्जन की तरफ आते वक्त बेकाबू कार ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से कार चालक दो युवक और युवतियां अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गए। घायल अभिनय को साथी उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अभिनय के मामा रोहित वर्मा निवासी हाथीबड़कला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कार को वंश चौधरी नाम का युवक चला था।
वह क्लेमनटाउन स्थिति निजी संस्थान का छात्र है। पुलिस ने कार कब्जे में लेने साथ ही आरोपी चालक को बुधवार को गिरफ्तार किया। उसे धारा 41 के तहत नोटिस देकर जमानत पर रिहा किया गया।