बागेश्वर ब्रेकिंग : गजब/ एक ही दिन में जनपद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 49 से 56 पहुंचा,कोई नहीं बता रहा कैसे हुआ यह

बागेश्वर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की छोटी सी लापरवाही ने लोगों को भ्रम की स्थिति में ला खड़ा कर दिया है। दरअसल कल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर जिले के जो आंकड़े जारी किए थे । उनमें कोरोना से अब तक हुई मौतों की संख्या 56 लिखा गया था।

जिला स्वास्थ्य विभाग के 23 जून का प्रेसनोट
जिला स्वास्थ्य विभाग के 24 जून का प्रेसनोट

इससे एक दिन पहले यानी 23 जून को जारी अपडेट में मरने वालों की संख्या 49 बताई गई थी। यानी एक ही दिन में सात मौतें। यह डेढ साल में कोरोना की दो लहरों के आने के बावजूद बागेश्वर जनपद काअपने आप में नया रिकार्ड था। इसे लेकर मीडिया से लेकर आम जनता तक भ्रम की स्थिति में रही। प्रेस नोट में यह भी साफ नहीं किया गया था कि इनमें से कितनी मौतें बैक लॉग से हैं। ऊपर से तुर्रा यह कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बागेश्वर जिले में मौतों का आंकड़ा कई दिनों से 48 पर ही अटका हुआ है।

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 23 जून का बुलेटिन


आज भी बागेश्वर में इस प्रकरण को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है। लोग एक दूसरे से इस सवाल का जनने में लगे हैं कि आखिर एक ही दिन में बागेश्वर जिले में सात मौतें कैसे हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 24 जून का बुलेटिन


उधर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े तो कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग बागेश्वर जिले में कोरोना से अब तक कुल 48 मौतें ही दिखा रहा है। कल भी उसके बुलेटिन में जनपद में 48 मौतें ही दिखाई गई। आज हमने जिले के स्वास्थ्य विभाग से जानने का प्रयास किया कि यह मानवीय चूक है या फिर कुछ और तो बताया गया कि सीएमओ कायर्सालय से प्रेस नोट में 56 मौतें लिखने के लिए ही कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *