द्वाराहाट…ये क्या : चार साल में पीएम आवास योजना में एक गरीब का मकान नहीं बना सकी सरकार, अब सीएम को लिखी पाती

द्वाराहाट। हवाई चप्पल वालों को हवाई यात्रा जैसे नारे देने वाली हमारी सरकारें पिछले चार सालों से एक गरीब के लिए एक अदद मकान नहीं बना पा रही है। पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2018 से उसकी फाइल इस कार्यालय से उस कार्यालय के चक्कर ही लगा रही है।


द्वाराहाट के असगोली निवासी जयपाल सिंह की पीड़ा इन चार सालों में सुनी सबने लेकिन किसी ने उसकी मजबूरी को दिल से नहीं समझा। अब हालात यह है कि जिस झोपड़ीनुमा घर में वह रहता है वह किसी भी समय भरभरा कर गिर सकता है।

इसके बाद उसका परिवार सिर पर छत के लिए तरस जाएगा। जयपालसिंह बताते हैं कि पूरे गांव में वे अकेले हैं जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान नहीं बन सका है। अब हार कर उसने सीएम पुष्कर सिंह धामी को मामले के शिकायत भेजी है।

उनका कहना है कि जिन लोगों की ठीक जान पहचान है उनके मकान 2019 में ही बन कर तैयार हो गए लेकिन उसके मकान पर किसी अधिकारी की दयादृष्टि पड़ी ही नहीं जयपाल बताते हैं कि उनके पास पक्का मकान नहीं है।

जिस झोपड़ीनुमा मकान में वे रहते हैं, उसकी दीवारे दरक गई हैं। न जाने कब यह मकान जमींदोज हो जाए और उनका परिवार सड़क पर आ जाए, वे बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उनके मकान की जीओ टैगिंग भी हो चुकी है लेकिन उनके मकान की फाइलों का सफर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

इधर फाइलें एक टेबल से दूसरी टेबल तक सरक रही हैं तो दूसरी ओर उनके मकान की दीवार से झड़ने वाली मिट्टी उनका दिल बैठाए दे रही है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उनका नाम तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *