बिलासपुर न्यूज : जिला में 85 व 100 वर्ष की आयु की महिला मतदाता पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा अधिक

सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में 85 वर्ष एवं इससे अधिक तथा 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं में महिला मतदाता की तादाद अधिक है।

जिला में जिला बिलासपुर में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4248 मतदाता शामिल हैं जिनमें 2603 महिला मतदाता और 1645 पुरुष मतदाता है। जबकि 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल 92 मतदाता जिला में है जिनमें से 22 पुरुष व 70 महिलाएं शामिल है।

उन्होंने बताया कि जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 40 झंडुता,(आ . जा.)निर्वाचन क्षेत्र में 392पुरुष तथा 595 महिला, 47 घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र में 453 पुरुष जबकि 920 महिला, 48 बिलासपुर में 438 पुरुष तथा 653 महिला, 49 श्री नैना देवी जी निर्वाचन क्षेत्र में 340 पुरुष तथा 365 महिला मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

100 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु वर्ग में 46 झंडुता(आ जा)निर्वाचन क्षेत्र में त03 पुरुष 16 महिलाएं, 47 घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र में पांच पुरुष 24 महिलाएं, 48 बिलासपुर में 9 पुरुष 17 महिलाएं तथा श्री नैना देवी जी निर्वाचन क्षेत्र में पांच पुरुष व 13 महिला मतदाता शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग जो 40% से अधिक निशक्तता रखता हो एवं कोविड-19 से ग्रसित मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *