ब्रेकिंग न्यूज : बागेश्वर पुलिस के ‘चुलबुल पांडे’ लाइन हाजिर, जांच के बाद और कसेगा शिकंजा
बागेश्वर। पुलिस लाइन से लगते मालता गांव के एक घर में आधीरात को घुसकर तहलका मचाने वाले अपने चुलबुल पांडे अब लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। एसपी अमित श्रीवास्तव ने अनुशासनात्मक कार्रावाई करते हुए पांडे जी को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ को सौंप दी।
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि जिस व्यक्ति के घर ‘पांडे जी’ घुसे थे उसने कोतवाली में कल शाम तहरीर देते हुए अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को ‘पांडे जी’ से खतरा बताया था।मुकदमा दर्ज करने से पहले पुलिस मामले की जांच कर लेना चाहती है।
पिछली खबर
बागेश्वर ब्रेकिंग : आधीरात को चुलबुल बन कर गांव के घर में घुस गए पुलिस के पांडे जी, फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…
बागेश्वर। दबंग फिल्म आप में से जिसने भी देखी होगी उसे सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला किरदार तो याद ही होगा। सलमान से हमारे पुलिस के जवान भी कम प्रभावित नहीं हैं, कल रात बागेश्वर पुलिस के एक ऐसे ही पांडे जी के दिलो दिमाग पर सलमान खान सवार हुए पांडे जी पहुंच गए पुलिस लाइन से लगते एक गांव में। आधी रात का वक्त…जब एक घर के सब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे तो अपने पांडे जी ने दबे पांव घर में कदम रखा। लेकिन गलती से उनके हाथ पांव इधर उधर क्या लगे खटर पटर की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए। पांडे जी घर में घुसे हुए रंगे हाथों दबोच लिए गए। पुलिस वाले पांडे जी से फिर क्या पुलिस वाले पांडे जी ने घर के साहब ‘बहादुर’ ने पूछताछ शुरू की। पांडे जी के सिर पर तो सलमान खान सवार थे, वे बोले चुप चाप रहो, मुझे तुम्हारी ही बहू ने बुलाया है। जब घरवालों ने शोर मचाना शुरू किया तो पांडे जी हत्थे से उखड़ गए। घर की दूसरी बहू से बोले— ज्यादा चीखे चिल्लाए तो तुम सब को जान से मार दूंगा। पर घरवाले डरे नहीं उन्होंने शोर मचा ही दिया। आवजें सुनकर आसपास के कई ग्रामीण भी मौके पर आ पहुंचे।
फिर क्या था अपने आप को घिरा देख पांडे जी को छिपने के लिए कोई जगह नहीं मिली तो वे एक कमरे में जा छिपे। लेकिन घर वाले भी कम नहीं थे उन्होंने भी अपने पांडे जी को वहां से भी खोज निकाला, धक्का मुक्की हाथापाई सब कुछ हुआ। इस बीच ग्राम प्रहरी भी मौके पर पहुंच गया। पांडे की को पकड़ने धकड़ने के चक्कर में उनकी सोने की चेन भी वहीं छूट गई।
अब तक घर वालों ने कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। काफी हाय हुज्जत के बाद पुलिस पांडे जी को तो छुड़ा लाई लेकिन उनकी चेन वहीं छूट गई। गांव वालों ने काफी सोच विचार के बाद निर्णय लिया की पांडे जी की इस दबंगई की लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी ही जानी चाहिए। आज शाम को घर के साहब बहादुर कुछ ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे और पांडे की के खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपी साथ ही ग्राम प्रहरी ने पांडे की खोई हुई चेन भी पुलिस को लौटा दी।
बताया जा रहा है कि पांडे जी जिले के एक वरिष्इ पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात है। अब देखना है कि पुलिस विभाग की किरकिरी कराने वाले अपने पांडे जी के खिलाफ पुलिस क्या कार्रावाई करती है।