हल्द्वानी…पीएम कुसुम योजना के नाम पर ठगों ने लगाया साठ हजार का चूना
हल्द्वानी। हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति के साथ पीएम कुसुम योजना के नाम पर 60 हजार से अधिक रूपये की ठगी हो गई। हारे ठगे पीड़ित ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रानीपोखरी…. बुल्लावाला में कुंए में गिरने से युवक की मौत
हल्द्वानी निवासी परवेज खान ने एसएसपी नैनीताल को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपनी पैतृक जमीन पर सिंचाई के लिये P.M कुसुम योजना का विज्ञापन देखा।
रानीपोखरी… संदिग्ध हालात में युवक की छत से गिरकर मौत
इसके बाद उसने सरकारी साइट WWWPMKUSUM.NIC.IN पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर स्वयं को मनोज बताते हुए एक व्यक्ति किया।
उत्तराखंड… कलयुगी चाचा ने किया सगी भतीजी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
मनोज ने उसे पीएम कुसुम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया, उसने बताया कि योजना में 90% भारत सरकार 10% लाभार्थी द्वारा पैसा जमा किया जायेगा ।
उत्तराखंड… हृदय गति रुकने से होमगार्ड जवान की मौत
इसके साथ परवेज खान को विश्वास में लेकर तथाकथित मनोज उनकी ID पैन नंबर मांग लिया। उससे लाभार्थी के अंश का 5600, 21000 व 34020 मंगवा लिए।
इस तरह उसे कुल 60620 का चूना लगा दिया गया। एसएसपी नैनीताल को भेजी गई शिकायत के आधार पर हल्द्वानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तराखंड…आयोजन : एक मेला जहां सामूहिक रूप से मछली पकड़ने नदी में उतरते हैं ग्रामीण, इस बार सिलनवार पट्टी के लोगों ने नदी में डाली मौण