अल्मोड़ा में वी0आई0पी कार्यक्रम के दृष्टिगत इस तरह रहेगा कल शहर का यातायात व्यवस्था

अल्मोड़ा- नगर अल्मोड़ा में वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा कल दिनांक- 25.04.2023 को निम्नानुसार ट्रैफिक प्लान निर्धारित किया गया है जिसके तहत-
1- हल्द्वानी से पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/बागेश्वर/ताकुला जाने वाले भारी/हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला-धारानौला-एनटीडी- शैलबैण्ड- लक्ष्मेश्वर होते हुए जायेंगे।
2- पिथौरागढ़/कौसानी/रानीखेत/ताकुला से हल्द्वानी जाने वाले भारी/हल्के वाहन लक्ष्मेश्वर-एनटीडी-धारानौला- करबला होते हुए जायेंगे।

वहीं हल्द्वानी से नगर अल्मोड़ा आने वाले हल्के वाहन बेस तिराहा- करबला तिराहा से नगर अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।
1- हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले भारी वाहन केवल रात्रि 20.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के मध्य नगर अल्मोड़ा में प्रवेश/निकासी करेंगे।
2- दन्या/लमगड़ा से नगर अल्मोड़ा आने वाले वाहन पूर्व की तरह ही अल्मोड़ा में प्रवेश करेंगे।

इसके साथ ही पार्किग व्यवस्था इस तरह रहेगी- जिसमें 1- स्थानीय टैक्सी/निजी वाहन पूर्व की भाँति चलने वाले वाहनों की पार्किग बहुद्देश्यीय भवन शिखर तिराहा, नगर पालिका पार्किंग में ही की जायेगी, अन्यत्र सड़को पर कही भी वाहन खड़े नही होंगे।
पिथौरागढ़- चम्पावत-दन्या- लमगड़ा से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन पार्किंग व्यवस्था रघुनाथ सिटी माल में पार्किंग किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी के निधन पर बिलासपुर में शोक की लहर

एक ही एस0एस0जे मिडिल गेट पार्किग बाँलीबाल ग्राउंड स्थल मंत्रीगण/विधायक गण/अध्यक्षगण/वीआईपी आदि के वाहन पार्क होंगे।
सिमकनी ग्राउंड पार्किग स्थल- हल्द्वानी /नैनीताल से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार बेस तिराहा होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे। बागेश्वर/कौसानी/रानीखेत से आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के वाहन बस/कार पाण्डेखोला लोअर माल रोड होते हुए सिमकनी ग्राउण्ड में पार्क होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगोत्री हाईवे के पास हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *