उत्तराखंड…हादसा : नीम बीच पर नहाते समय गाजियाबाद के दो पर्यटक डूबे, मौत

ऋषिकेश। तपोवन स्थित नीम पर नहाते समय गाजियाबाद के दो पर्यटक डूब गए। जल पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों की गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी। कुछ दूरी पर जल पुलिस ने दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के पहुंचने पर शवों का एम्स में पोस्टमार्टम किया जाएगा।


मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे तपोवन स्थित नीम बीच पर गाजियाबाद, यूपी निवासी छह दोस्त घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान वे यहां पर गंगा में नहाने के उतर गए। नहाते समय अचानक उनमें से दो युवक गंगा के तेज बहाव में डूबने लगे।

नैनीताल…फर्जीवाड़ा : पर्यटकों को परेशान कर रहा था फर्जी गाइड, गिरफ्तार

उनके साथी दोस्तों की चीख पुकार मचने पर जल पुलिस ने तुरंत उनकी गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी। जल पुलिस ने स्कूबा डाइबिंग कर एक घंटे में दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया।

नैनीताल…आर्डर…आर्डर : कुंभ मेला कोरोना जांच फर्जीवाड़ा आरोपियों की जमानत निरस्त

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान शुभम (25) पुत्र पदम सिंह, निवासी शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद और रजत खन्ना (21) पुत्र अनुल खन्ना, निवासी प्लाट नंबर 666, शालीमार गार्डन, गाजियाबाद, यूपी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: अपडेट… बड़ा सड़क हादसा,वाहन खाई में गिरा, पांच की मौत, ये रहे मृतकों के नाम

हल्द्वानी…हादसा : रामगढ़ में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चाचा-भतीजी की मौत

बताया कि फिलहाल शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। परिजनों के पहुंचने पर शवों का एम्स में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : ऋषिकेश के अमितग्राम गुमानीवाला में ग्रामीणों के आगे झुकी सरकार, अंग्रेजी शराब ठेका बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *