सुप्रसिद्ध श्री लोहाखाम धाम मैं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
एस एस कपकोटी
नैनीताल। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्यूतरा हरीश ताल में सुप्रसिद्ध लोहा खाम धाम मैं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है
श्री लोहाखाम धाम के मुख्य पुजारी शेर सिंह बिष्ट एवं पूरन सिंह बिष्ट श्रद्धा भाव से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं तो वहीं स्थानीय लोग भी इस धर्म कार्य में अपना तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं श्रीमद् भागवत पुराण के मुख्य आयोजक श्री श्री 1008 दया मुनि महाराज एवं कथावाचक भास्कर पांडे के साथ पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता डीके रूबाली अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे हैं।
बता दें कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लोहा खान देवता को श्री विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है स्थानीय लोगों के आधार में जब लोहा खाम देवता नेपाल से हरीश ताल स्यूतरा नामक मैं अपना जल कुंड भी साथ में लेकर आए थे जो आज लोहा खमतालके नाम से नाम से जाना जाता है।
कहा जाता है कि डोटी भागा लिंग और लोहा खाण देवता दो भाई थे प्राचीन काल में नेपाल भी भारत का अभिन्न अंग रहा है सूर्यवंशी राजा भागा लिंग को नेपाल क्षेत्र और लोहा खाम को कुर्वांचल जो आज देवभूमि उत्तराखंड के नाम से जाना जाता है पर्यटन की दृष्टि से भी हरीश ताल व लोहाखाम नैनीताल जिले में अपनी अलग पहचान रखते हैं।