हादसा @ मोटाहल्दू : गौला देखने की जिद ने ले ली बच्ची की जान, तीन दिन बाद बेरीपड़ाव में मिला शव

लालकुआं। रक्षाबंधन के दिन अपने परिवार के साथ नानी के घर आई। एक 12 वर्षीय बच्ची की पिता से गौला नदी दिखाने की जिद उसकी ही जिंदगी पर भारी पड़ गई। बच्ची की जिद को पूरा करने के लिए पिता उसे उफनाती गौला नदी दिखाने ले गया और कुछ ही देर में बच्ची जिस रेत के टीले पर खड़ी होकर नदी को निहार रही थी वह पानी में समा गया। बच्ची नदी के धारा के साथ बह गई। कल दोपहर बाद बच्ची का शव बेरीपड़ाव के पास से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


मिली जानकारी के अनुसार चोरगलिया क्षेत्र के दानीबंगर गांव के रहने वाले हरीश राम 22 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मोटाहल्दू के बच्चीपुर गांव में आया था। यहां परंपराएं निपटाने के बाद उसकी 12 वर्षीय बेटी वंदना ने पिता से गौला नदी देखने की जिद कर दी। हरीशराम बेटी की जिद पर उसे लेकर गौला के किनारे पहुंच गया। हरीश राम का कहना है कि वंदना नदी के किनारे खड़ी होकर नदी के देख रही थी।

मेडिकल कालेज में कोरोना @ हल्द्वानी : छात्रावास में एमबीबीएस की पांच छात्राएं कोरोना पाजीटिव मिलीं, बाकी को किया आइसोलेट, हास्टल सील, आज सबका होगा आरटीपीसीआर

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

जबकि वह कुछ दूर खड़ा हो गया। इसी बीच वंदना जिस रेत के टीले पर खड़े होकर नदी देख रही थी वह पानी के कटाने के कारण नदी में जा समाया और उसके साथ वंदना भी नदी में जा गिरी और पिता की आखों के सामने ही नदी की धारा में बह गई। उसने शोर मचा कर आसपासक को लोगों को बच्ची के बह जाने की जानकारी दी। लोगों ने बहुत खोजा लेकिन बच्ची नहीं मिली कल बेरीपड़ाव क्षेत्र के लोगों ने नदी के किनारे एक बच्ची का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौक्के पर पहुंची और हरीश राम को मौके पर बुलाया गया। उसने तस्दीक किया कि यह शव वंदना का ही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *