मेडिकल कालेज में कोरोना @ हल्द्वानी : छात्रावास में एमबीबीएस की पांच छात्राएं कोरोना पाजीटिव मिलीं, बाकी को किया आइसोलेट, हास्टल सील, आज सबका होगा आरटीपीसीआर

हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज के छात्रावास में रह रही एमबीबीएस की पांच छात्राएं कोरोना पाजीटिव पाई गई है। कल एंटीजन टेस्ट में उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई। अब से कुछ देर बाद उनका कालेज में आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पांचों लड़कियों जनरल बीसी जोशी कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हॉस्टल में रहने वाले सभी एमबीबीएस विद्यार्थियों को अलग आईसोलेट कर दिया गया है। इअसके अलावा एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सभी कक्षाओं को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। जिस हास्टल में यह पांचों छात्राएं रहती हैं उसे पांच दिनों के लिए सील कर दिया गया है। हैरानी वाली बात यह है कि इन सभी छात्राओं को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

भाजपा का क्राइसेस @ हल्द्वानी : कांग्रेस का ‘माई बाप कांड’ लोग भूले भी नहीं थे कि भाजपा में शुरू हो गया ‘दमुवाढूंगा स्यापा’, और लोग भी छोड़ सकते हैं पद — पार्टी सूत्र


मेडिकल कालेज प्रबंधन सेमिल रही जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर बाद एमबीबीएस के सभी 125 विद्यार्थियों की आरटीपीसीआर जांच कराने की तैयारी की जा रही है। हालांकि पांच छात्राओं के संपर्क में आए किसी अन्य विद्यार्थी की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव नहीं आई है। प्रबंधन टेस्ट में यह भी जानने की कोशिश करेगा कि इनमें से किसी छात्रा में डेल्टा प्लस वेरियंट तो नहीं है।

भाजपा का क्राइसेस @ हल्द्वानी : कांग्रेस का ‘माई बाप कांड’ लोग भूले भी नहीं थे कि भाजपा में शुरू हो गया ‘दमुवाढूंगा स्यापा’, और लोग भी छोड़ सकते हैं पद — पार्टी सूत्र

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव


बताया जा रहा है कि कक्षाएं शुरू होने पर सभी छात्र—छात्राओं के घरों से लौटने पर उनका आरटीपीसीआर करवाया गया था और टेस्ट रिपेार्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें हासिटल में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। हास्टल में 70 विद्यार्थी रह रहे हैं। जबकि एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षा में 125 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बीस से 25 विद्यार्थियों का एक दल नैनीताल घूमने के लिए गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज से बिगड़ेगा मौसम, आंधी और बारिश का पूर्वानुमान

एक्शन में अजय भट्ट @ नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारियों से की फोन पर की यह बात

वहां से लौटकर आने के कुछ दिन बाद ही हास्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने स्वाद व गंध न आने की शिकायत की थी। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बढ़ने पर कल कुछ छात्राओं का एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें पांच छात्राएं कोरोना पाजीटिव पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

आप के हुए भूपेश @ बागेश्वर : भूपेश उपाध्याय ने थामा आम आदमी पार्टी का झाडू


एंटीजन रिपोट्र पाजीटिव पाए जाने के बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पांचों छात्राओं को जनरल बीसी जोशी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। और बाकी विद्यार्थियों को अलग आइसोलेट कर दिया गया। हास्टल को पांच दिनों की लिए बंद कर दिया गया है। अब वहां सैनेटाइजेशन कराया जाएगा। हास्टल में रहने वाले सभी विद्यार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी हैं। इसके बावजूद पांच छात्राओं का कोरोना पाजीटिव आना चिंताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *