हल्दूचौड़: बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की इंडेक्शन मीटिंग आयोजित

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण सत्र 2022-23 के बी.एस-सी, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों की इंडेक्शन मीटिंग महाविद्यालय सभागार में प्राचार्य की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई।

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आधुनिक, तकनीकी, वैज्ञानिक, कौशल प्रशिक्षण, कुशल प्रबंधन का ज्ञान प्राप्त कर स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए अनुशासित होकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। एनईपी नोडल अधिकारी डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सम्पूर्ण रूपरेखा से विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रोफेसर डॉ. राज कुमार सिंह ने महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स एंड रेंजर्स और कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की।


इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ बीना मथेला, डॉ.ललित मोहन पाण्डे, डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. भगवती देवी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. भारत सिंह, डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. पूनम मियान, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे आदि प्राध्यापक और नव सत्र के बी.एस-सी और बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून में कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 8 घायल, तीन गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *