कोरोना इन उत्तराखंड : संक्रमितों की रफ्तार थमी लेकिन मौतों की संख्या ने बढ़ाई चिंता, 168 मौतें, 5441 नए संक्रमित मिले
देहरादून। कोरोना की प्रदेश में रफ्तार आज भी कुछ कम रही। सूबे में 5541 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 4887 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की, लेकिन चिंता वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 168 हो गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3896 तक जा पहुंची है। प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में 74480 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार देहरादून में आज दोपहर तक 1857,उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517,उत्तरकाशी में 371,पौड़ी में 335, टिहरी में 271,चंपावत में 228, चमोली में 210,रूद्रप्रयाग में 158, पिथौरागढ़ में 103, अल्मोड़ा में 87, बागेश्वर में 96 मामले सामने आए हैं।