हल्द्वानी…समूह ग की परीक्षा में समाप्त होगी साक्षात्कार की प्रक्रिया : सीएम

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून पास करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यहां हल्द्वानी के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में आभार रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कानून के जरिए युवाओं को उनकी मेहनत का फल मिलेगा अब युवा बेरोजगारों के अधिकारों पर कोई डाका डालने की कोशिश नहीं करेगा यदि कोई ऐसा करता है तो नकल विरोधी कानून में कड़े प्रावधान रखे गए हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समूहों ग की परीक्षा में साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा और उच्च वर्ग की जिन परीक्षाओं में साक्षात्कार जरूरी है वहां इस बात का निर्धारण किया जा रहा है कि साक्षात्कार प्रणाली में कम से कम 40% अंक तथा अधिकतम 70% अंक दिए जाने की बाध्यता रहेगी। इससे कम या अधिक करने पर कारण स्पष्ट करना होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कभी विपक्षी लोग जब सीबीआई उनके काले कारनामों का चिट्ठा खोलती है तो वे लोग सीबीआई के दफ्तर के आगे जाकर धरना प्रदर्शन कर जांच प्रभावित करने का काम करते हैं । आज वही विपक्ष युवा बेरोजगारों को बरगलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है । उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह सीबीआई प्रेम उत्तराखंड के देवतुल्य जनता भली-भांति समझ चुकी है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कई परीक्षाएं है जो लंबित पड़ी है उन परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा ताकि युवाओं को उनकी आयु सीमा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन तमाम परीक्षाओं को संपन्न कराने के बाद यदि आवश्यकता महसूस हुई तो वह पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच कराने पर भी विचार कर सकते हैं।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड की 12500000 जनता के लिए उनका जीवन समर्पित है उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि महिलाओं को 30% आरक्षण दिए जाने के अलावा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल कोटा भी निर्धारित किए जाने का संकल्प लिया गया है महिलाओं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं नकल विरोधी कानून के संदर्भ में ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र तथा गुजरात राज्य उत्तराखंड की तर्ज पर नकल विरोधी कानून लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए स्टार्टअप योजना मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग वन नेशन वन राशन कार्ड जनऔषधि जैसी तमाम योजनाओं का जिक्र किया उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवाओं को सेना के जवान की तरह होना चाहिए जो बर्फ के थपेड़ों में तथा तपती रेत में भी अपना हौसला नहीं खोता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, राजेंद्र सिंह बिष्ट, शिव अरोड़ा, शैलेंद्र बिष्ट, आदित्य कोठारी, व नीरज बिष्ट समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *