देहरादून… #बोलना मना है : मोदी शहर में, यूकेडी के नेता होटल में नजर बद
देहरादून। गोष्ठी करने की तैयारी से पहले ही उत्तराखंड क्रांति दल के कम से कम तीन पदाधिकारियों को पुलिस ने एक होटल में नजर बंद कर रखा है।
इन लोगों को पुलिस ने होटल में इसलिए रखा है कि इनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विघ्न डालने की आशंका थी।
पुलिस यूकेडी की केंद्रीय महिल सचिव शकुंतला रावत, केंद्रीय महिला अध्यक्ष प्रमिला रावत और पूर्व सचिव सुमीत बड़कोटी को करीब सुबह साढ़े सात बजे उनके घर से उठाकर अपने साथ ले गई, उन्हें एक होटन में नजर बंद कर रखा है।
शकुंतला रावत ने बताया कि उनकी अपने कार्यालय में गोष्ठी थी। उनका प्रधानमंत्री के विरोध में कोई प्रदर्शन नहीं था। सरकार ने शुक्रवार से ही उनके पीछे एलआईयू लगा दी। उन्हें आतंकवादियों की तरह उठाकर गाड़ियों में ले जाया गया। यह सरकार का तानाशाही रवैया है। जिस गाड़ी में उनको ले जाया गया। उनके आगे और पीछे एक—एक गाड़ी रखी गई थी।