अल्मोड़ा—-आरटीआई के दायरे में नहीं है जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति – जिलाधिकारी

अल्मोड़ा- विगत दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि जागेश्वर मन्दिर प्रबंधन समिति आरटीआई के दायरे में आ गयी है जिसमें समिति प्रबंधक लोक सूचना अधिकारी और उपजिलाधिकारी प्रथम अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

लेकिन जिलाधिकारी से उक्त सम्बन्ध में पूछे जाने पर ज्ञात हुआ कि जागेश्वर मन्दिर आरटीआई के दायरे में नहीं है। खबर की सत्यता जानने के लिए न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को जिलाधिकारी से इस सम्बन्ध में वार्ता की।

जिस पर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जागेश्वर मन्दिर सूचना के अधिकार के दायरे में नहीं है। उन्होंने कहा कि 2 बार यह मामला सूचना आयोग उत्तराखंड जा चुका है और सूचना आयोग के अनुसार लोक प्राधिकारी नहीं होने के कारण मंदिर प्रबंधन आरटीआई के अंतर्गत नहीं आ सकता।

प्रबंधन समिति के जो कार्य जिलाधिकारी कार्यालय से चलते हैं वे आरटीआई के अन्तर्गत आते हैं परन्तु जागेश्वर मन्दिर प्रबंधन समिति कार्यालय आरटीआई के दायरे में नहीं है।

इस अवसर पर न्यूज पोर्टल पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष डी एस सिजवाली, सचिव कपिल मल्होत्रा, उपसचिव राहुल जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, हरीश त्रिपाठी, एस एस कपकोटी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डे, मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *