सोलन ब्रेकिंग : राहगीर से मारपीट व लूटपाट करने वाले सहारनपुर के जावेद और नावेद गिरफ्तार

सोलन। बिहार निवासी एक व्यक्ति को जौणाजी रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास रोक कर मारपीट करने और उससे मोबाइल अैर 21 हजार रुपये लूट लेने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया एक आरोपी चिट्टे की तस्करी में पहले ही गिरफ्तार किया गया था। वह हाईकोर्ट से जमानत बाहर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ताजा केस में अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बिहार के मुबारकपुर निवासी 28 वर्षीय विजय कुमार सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 3 मई को जब यह सोलन के चौक बाजार से अकेले पैदल अपने किराए के कमरे गांव नडोह की तरफ आ रहा था तब रात करीब 10 बजे रात एचपी गैस एंजैसी जौणाजी रोड़ के पास दो व्यक्तियों ने उससे झगड़ा करके इनकी पैंट की जेब से इनका मोबाईल फोन तथा नकदी 21 हजार रुपये की नकदी छीन ली।

पुलिस ने विजय की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करने पर दोनों आरोपियों क पहचान हो गई। इनकी लोकेशन का पता लगाकर पुलिस ने रविवार को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

उनके अनुसार एक आरोपी की शिनाख्त यूपी के सहारनपुर के मिर्जापुर निवासी 31 वर्षीय जावेद व सहारनपुर के ही गंगोह गांव निवासी 32 वर्षीय नावेद के रूप में हुई। दोनों आरोपी सोलन में दिहाड़ी मजदुरी का काम करते हैं तथा शक्तिनगर जौणाजी रोड़ में किराये के मकान में रहते हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान ज्ञात हुआ है कि आरोपी जावेद पूर्व में नशा तस्करी में भी संलिप्त रहा है। उसके विरूद्ध थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत एक मामला दर्ज है, उस समय उसके पास से तकरीबन 18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। तथा इस अभियोग में यह जावेद उच्च न्यायलय से जमानत पर रिहा है । दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। मामले की जांचव जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *