‘आप’ को धमकी @ कालाढूंगी : कथित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी आप नेत्री को जंगल में लेजाकर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी, थाने में तहरीर

कालाढूंगी। आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने स्वयं को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बताने वाले कुछ लेागों पर आप नेत्री को जंगल में ले जाकर टुक्ड़े टुकड़े कर देने का आरोप लगाते हुए कालाढूंगी पुलिस थाने में तहरीर दी है।


आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कबड़वाल ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए कालाढूंगी कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को शिकायती तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी का तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली प्रति माह का राजनैतिक कैम्पेन चल रहा है। कैम्पेन के तहत आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के तहत उपभोक्ताओं का मुफ्त रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। लेकिन खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले कुछ लोग इसका विरोध करते हुए हमारे कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। पार्टी की महिला कार्यकर्ता को जंगल में ले जाकर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी जा रही है। जिससे कार्यकर्ताओं में रोष पनप रहा है। इसके अलावा धमोला दवाई फैक्ट्री के सामने हमारे कैम्पेन में लगी एक स्विफ्ट कार संख्या यूके 04 टीए 5778 के टायरों की भी अराजक तत्वों ने हवा निकाल दी। कबड़वाल की इस तहरीर पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

दुस्साहस @ हल्द्वानी: बिंदखत्ता में हाटकालिका माता के मंदिर के पास टहल रहे युवक से विवाद के बाद झोंका फायर, हमलावर फरार

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान


बाद में कबड़वाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के साथ मिलकर हर चुनाव में ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेलने वाली भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी की प्रदेश के रातनीति में धमक से घबरा गयी है। प्रदेश की जनता के हितों की आम आदमी पार्टी की घोषणाएं भाजपा को अखर रही हैं। जिस कारण भाजपा नकाब उतारकर अपने असली धमकाने जैसी छोटी हरकतों पर उतर आई है। लेकिन आप कार्यकर्ता भाजपा की ऐसी कुत्सित कोशिशों का जनता के सहयोग से मुंहतोड़ जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

रेस्क्यू @ देहरादून: गुच्छुपानी घूमने गए तीन युवक तैरते हुए निकल गए नदी के पार, पानी बढ़ गया और वहीं फंस गए, फिर चला एसडीआरएफ का आपरेशन


इस दौरान कोतवाली में पार्टी के नेता डिम्पल पाण्डे, हेमराज बिष्ट, यश आर्य, पूजा देवी, मौ. कैफ, सूरज कुमार, अफ़ज़ल सलमानी, प्रदीप बेलवाल, गंगा देवी, पवन कुमार, कमलेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *