मिशन हौसला : कालाढूंगी पुलिस ने वृद्ध आमा को उपलब्ध कराया राशन
कालाढूंगी। मिशन हौसला के तहत आज दिनेश नाथ महन्त थानाध्यक्ष कालाढूंगी के द्वारा क्षेत्र के बुजुर्गो की कुशलता जानने हेतु ग्राम गुलजार पुर गांव की एक वृद्ध महिला जो आंख से देख नहीं पाने के कारण लाठी की सहायता से चलती फिरती है आय के कोई भी स्त्रोत नहीं है व झुग्गी झोपड़ी में अकेले निवास करती है, घर में राशन न होने के कारण मिशन हौसला के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा उनको राशन व आश्यकता की सामग्री उपलब्ध करायी गयी तथा गांव में रह रहे 7 परिवार जो काफी गरीब व असहाय थे उनको भी राशन तथा आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध करवायी गयी। पुलिस के द्वारा के इस सराहनीय कार्य के लिये वृद्ध आमा द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस जनपद नैनीताल को व उनके परिवार को आर्शिवाद दिया।
आपको बता दे कि अशोक कुमार आईपीएस पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान समय में कोरोना महामारी से जनता को बचाव/राहत एवं गरीबों, असहाय लोगों को राशन तथा आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री, दवाइयां एवं प्राणवायु ऑक्सीजन सिलेंडर की तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु मिशन हौसला अभियान चलाया गया है।