कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा एवं मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) के संयुक्त रुप से रामलीला मैदान दूंगा धारा के आसपास क्षेत्र के रास्ते और नालियों की साफ सफाई की गईं।
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि अगर हम स्वच्छता अभियान को लक्ष्य बनाकर अपने आसपास मोहल्ले में घरों में सफाई रखेंगे तो निश्चित रूप से हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। और हमारे मन मस्तिष्क और स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा।
इस अवसर पर कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति की अध्यक्षा एवं मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी से निवेदन किया है कि वह अपने घरों के आसपास साफ सफाई बनाए रखें। और वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभा निभाएं
इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में
मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की शिक्षिका कुमारी दीक्षा कांडपाल मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं अवनि बिष्ट,प्रतीक बिष्ट, अंशिका बिष्ट,ऋद्यांशी बिष्ट,मयंक गैड़ा ललित मोहन गैड़ा, सार्थक जोशी ,के साथ-साथ मोहल्ला निवासी श्री प्रभात कुमार जोशी और साथ ही कल्पना कृति जन महिला समिति के सदस्य अन्नत बिष्ट योग प्रशिक्षक व अन्य सदस्य गणों ने प्रतिभाग किया
इस दौरान कमल कुमार बिष्ट ने सभी का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त की सभी लोग सफाई अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु समाज में जागरुकता फैलाने जेसे अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और अपने आसपास सहित अपने क्षेत्र और वातावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे।