एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ 

अल्मोड़ा। प्रशासनिक भवन में सौ प्रतिशत मतदान करने को लेकर कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने शपथ दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम सभी जागरूक होकर मतदान करें। अपने आस पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय के चारों परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया गया है। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी, कर्मचारी एवं अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। 

प्रशासनिक भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रो जे एस रावत, प्रो राजेन्द्र सिंह पथनी, अमित कुमार त्रिपाठी (वित्त अधिकारी),श्री प्रकाश सती, त्रिलोक बिष्ट, श्री विपिन चंद्र जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, श्री लियाकत अली (क्रीड़ा प्रभारी),देवेंद्र पोखरिया, गोविंद मेर, विनीत कांडपाल ईश्वर बिष्ट, राकेश साह, हेमा डसीला, दीवान फत्र्याल,  दीवान, गोविंद रावत, रवि अधिकारी, सुरेश बघरी,  पवन रावल, रवींद्र बिष्ट, हेमा डसीला, हेमा चौहान,नेहा पांडे, कुंदन,  रंजीत सिराड़ी आदि सहित प्रशासनिक भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित विद्यार्थी शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *