हल्द्वानी… बाबा नींब करौरी के प्रसिद्ध कैंची धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बीस हजार से ज्यादा लोगों ने रात भर हनुमान चालीसा पाठ कर बिताई रात, आधी रात के बाद लग गई थी कतार
हल्द्वानी। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात बाबा नींब करौरी के कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर नींब करोली बाबा के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। तकरीबन बीस से 25 हजार लोग तो कल शाम ही बाबा के दर पर डेरा डाल कर बैठ गए थे। इनमें उत्तराखंड से ही नहीं देश के कोने कोने से आए श्रद्धालु शामिल थे। श्रद्धालुओं ने रात भर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूरी रात कैंची धाम में नींब करौरी बाबा के जयकारे गूंजते रहे।
गुरुवार की अलसुबह दो बजे से मंदिर में भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। कैंची धाम में सुबह 5 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा नींब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले गए और दर्शन करके लौटते श्रद्धालुओं को मालपुओं का प्रसाद बांटना शुरू किया गया। सुबह 7:30 बजे तीन किमी दूर तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी। यह सिलसिला दोपहर तक लगातार जारी है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंश सिंह, मेला प्रभारी उमेश मलिक, कौश्या कटोली एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम योगेश सिंह मेहरा सुबह 7 बजे से ही मंदिर में मेले को व्यवस्थित करने में लगे रहे। साथ ही श्रद्धालुओं की कतार को व्यवस्थित करने के लिए वॉलिंटियर की टीम भी लगी रही।
पुलिस प्रशासन की ओर से भवाली से ही श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं क्वारब से श्रद्धालुओं को पनीराम ढाबे के पास शटल सेवा से छोड़ा जा रहा है।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति की ओर से 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को सुबह तक प्रसाद बांटा जा चुका था। वहीं श्रद्धालु बृहस्पतिवार को बाबा के दर्शन और प्रसाद के लिए रात भर खुले आसमान और टैंट में आराम करते नजर आए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही से चहल-पहल रही।
मंदिर के प्रबंधक विनोद जोशी के अनुसार बुधवार की शाम बीस हजार से अधिक श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे। रात भर बाबा के जयकारों से कैंची धाम गूंज उठा। रात को मंदिर समिति की ओर 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया।
डीएम वंदना ने कहा, प्रशासन की ओर से मेले को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा लगाई गई है। साथ ही मजिस्ट्रेट भी मेले में व्यवस्था देखेंगे हैं और पुलिस की टीम भी मेले को सफल बनाने में जुटी हुई है।