अहा बागेश्वर: कपकोट पुलिस के जवान ने सड़क पर मिला नोटों से भरा पर्स ऐसे लौटाया असली मालिक को, इसीलिए नाम है मित्र पुलिस का
सुष्मिता थापा
बागेश्वर। उत्तराखंड पुलिस को यूं ही मित्र पुलिस नहीं कहा जाता। मित्रता और ईमानदारी हमारे उत्तराखंड पुलिस की पहचान है। एक युवक को उसका खोया हुआ पर्स लौटाकर कपकोट पुलिस के सिपाही ने पुलिस की ईमानदारी और मित्रता को क़ायम रखा है।
आह जिदंगी : घर वाले बने थे दुश्मन, प्रेमी युगल ने नहर में कूद कर दे दी जान
थाना कपकोट में तैनात सिपाही जीवन गिरी गोस्वामी अपनी ड्यूटी के दौरान थाने की ओर जा रहे थे।अभी वे बागेश्वर-कपकोट मार्ग पर आरे पैट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे कि उनकी नजर सड़क पर गिरे हुए पर्स पड़ी। उन्होंने पर्स उठाकर चैक किया तो उसमें छः हजार दस रूपये व ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड रखे हुए थे।
आह जिंदगी : यहां बेटा—बहू कुत्ते छोड़कर पिता को मारने की करते हैं कोशिश, दो महीने पहले शोषण से परेशान मां ने त्याग हैं प्राण!
जिस पर उन्होंने पर्स अपने पास रख लिया और व्हाट्सअप ग्रुप्स में पर्स मिलने की जानकारी को साझा कर दी । तभी पर्स मालिक रीमा निवासी सूरज सिंह तक भी जानकारी पहुंची। आज एसपी ऑफिस बागेश्वर में एसपी अमित श्रीवास्तव के सामने पर्स मालिक को सौंप दिया गया। साथ ही एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने सिपाही की ईमानदारी की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया।