…कोतवाली से आया ठग…#काशीपुर : इस दुकान पर कोतवाली से आया बता कर ठग ने की ऐसी बोहनी की अब तक सकते में है ज्वैलर

काशीपुर । सुबह सुबह एक ज्वैलर्स की दुकान से एक अज्ञात शख्स पहुंचा और खुद को कोतवाली से आया बताकर नाटकीय तरीके से पौने दो लाख (लगभग) के सोने के जेवर ले उड़ा। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित ज्वैलर से जानकारी ली तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया व सीसीटीवी फुटेज खंगाली।


मौहल्ला किला में सुभाष चंद्र वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान है। सुभाष ने बताया कि आज सुबह सवा आठ बजे उसने दुकान खोली। लगभग साढ़े आठ बजे बाइक पर एक 60 – 65 वर्ष का व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और खुद को कोतवाली से आया बताकर कहा कि उसके घर पर शादी है। उसे कुछ जेवर खरीदने हैं।


सुभाष को उसने जो जेवर बताये उसमें अंगूठी, गले का लॉकेट तथा टाप्स थी। सुभाष ग्राहक बनकर आये व्यक्ति को दुकान पर बिठाकर दूसरी दुकान से सोने की पांच अंगूठी, गले का लॉकेट तथा बच्चे की कान की बालियां लेकर आया और उसे दिखाई लेकिन ग्राहक ने पसंद न आने की बात कही और दूसरा कुछ दिखाने को कहा। सुभाष और सोने के जेवर लेने चला गया। दूसरी बार भी उसने जेवर पसंद न आने की बात कही जिस पर सुभाष फिर जेवर लेने चला गया, अबकी बार जब वह लौटकर आया तो व्यक्ति सोने के जेवर लेकर फरार हो चुका था। जेवरों की कीमत लगभग एक लाख तिहत्तर हजार रुपये बताई गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


फर्जी पुलिसवाले के चंपत हो जाने के बाद सुभाष सकते में आ गया। उसने आसपास के लोगों से पूछा। मामले की सूचना पुलिस को दी। कोतवाल जीबी जोशी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में दुकान के पास से मोटरसाइकिल पर जाते हुये वह व्यक्ति दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप


पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। मामले में अभी पीड़ित ज्वैलर्स की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। 

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *