हल्द्वानी न्यूज : काठगोदाम चिकित्सालय को बनाया जाए सुविधा संपन्न — जोशी
हल्द्वानी। उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी ने अनेक लोगों द्वारा एचएमटी की बंद पड़ी रानीबाग इकाई को एम्स बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की जा रही है। बहुत से लोगों को यह पता नहीं होगा की काठगोदाम पुलिस चौकी के सामने एक सरकारी अस्पताल है, अब उसमें सुविधाएं कितनी है मुझे जानकारी नहीं है।
उस अस्पताल को अगर काठगोदाम क्षेत्र और रानीबाग क्षेत्र की जनता के लिए पूरी तरह सुसज्जित किया जाता जिसमें डॉक्टर सभी प्रकार की मेडिकल सुविधा उपलब्ध होती तो जनता को इसका लाभ मिल रहा होता। और अधिकतर काठगोदाम रानीबाग और इस क्षेत्र की जनता को ज्यादा दूर नहीं भटकना पड़ता।
उन्होंने सरकार को यह भी सुझाव दिया कि हल्द्वानी क्षेत्र में एक ट्रामा सेंटर की बहुत अधिक आवश्यकता है जिसमें एक्सीडेंटल मरीजों का तुरंत इलाज हो सके। वह केवल एक्सीडेंटल मरीजों का ही इलाज करें और अन्य इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल उपलब्ध है। जिससे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भीड़ भी कम होगी।