काठगोदाम न्यूज: पुलिस ने दारू पीकर नदी में नहा रहे और नैनीताल व हैड़ाखान मार्ग पर उधम काट रहे 26 लोगों को सिखाई ‘मर्यादा’
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने बाहरी प्रदेशों से आकर गौला नदी में नहाने, नैनीताल व हैड़ाखान रोड पर शराब पीकर हुड़दंग करने के आरोप में 26 लोगों पर आपरेशन मर्यादा के तहत कारर्रावाई की है। इनमें से 17 का पुलिस एक्ट में और 9 का महामारी अधिनियम के तहत चालान काटा गया।
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्र के अनुसार कल पुलिस ने हैड़ाखान रोड व नैनीताल रोड पर शराब पीकर उधम काट रहे और गौला नदी में जाकर नहा रहे लोगों पर कार्रावाई की है। उक्त सभी लोग बाहरी प्रदेशों से आए थे।
उन्होंने कहा कि नैनीताल पुलिस के आपरेशन मर्यादा को काठगोदाम क्षेत्र में आगे भी जारी रखा जाएगा। उक्त सभी लोगों का चालान काटा गया व भविष्य में इस तरह की हरकत न करने के लिए चेताया गया।