रेलवे ब्रेकिंग: पैसेंजर्स से भरे 8 डिब्बों को पीछे छोड़ आगे निकल गई किसान एक्सप्रेस

बिजनौर। यूपी के बिजनौर में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। पैसेंजर्स से भरी किसान एक्सप्रेस (13307) किसान एक्सप्रेस सुबह 4 बजे दो हिस्सों में बंट गई। जहां ट्रेन का इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर तक आगे निकल गया। वहीं, इसके 8 डिब्बे पीछे ही छूट गए। ये गाड़ी झारखंड के धनबाद से फिरोजपुर जा रही थी। हादसा रविवार सुबह 4 बजे मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी


बता दें कि किसान एक्सप्रेस (13307) के सुबह 4 बजे करीब मुरादाबाद के आगे स्योहारा रेलवे स्टेशन के चकरामल गांव के पास से गुजरते हुए एस3 और एस4 डिब्बे को जोड़ने वाली बोगी की कपलिंग टूट गई। गनीमत रही कि किसी भी पैसेंजर के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।

मोदी की एक और चुनौती लाओ तराजू

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं। उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है।

राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर मोदी सरकार को धोया


स्लीपर बोगी की कपलिंग टूटने के बाद ट्रेन के गार्ड ने ड्राइवर और अफसरों को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के सभी डिब्बों को जोड़ दिया गया। हालांकि, एस4 बोगी को टेक्निकल समस्या के चलते रोक लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

कितने आदमी थे… मोदी का ऐसा फीका स्वागत#shorts #narendramodi,😁😁

https://youtube.com/shorts/umneH78qC_w?si=tUFewQAHGf_Xfw5o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *