उत्तराखंड…काम की खबर : जानिए प्रदेश में कितने लोग चुनेंगे अपनी सरकार, क्या है इलेक्शन शेड्यूल, आचार संहिता लागू

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 82.37 लाख मतदाता प्रदेश की नई सरकार चुनेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लगाने की भी घोषणा कर दी है। कहा कि चुनाव पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही आयोजित किए जाएंगे।


भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2022 के आधार पर तैयार वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया। आयोग ने पहले एक नवंबर को वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन करते हुए, लोगों से इस पर दावे आपत्तियां मांगी थी।

सौजन्या ने बताया कि एक से 30 नवंबर के बीच चले विशेष अभियान के दौरान आयोग को नए मतदाता बनने के लिए 3,60,686 लाख आवेदन प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी


जबकि 62,764 लोगों ने नाम हटाने के लिए भी आवेदन किया। इस तरह एक नवंबर के बाद से वोटर लिस्ट में कुल 2,97,764 मतदाता बढ़े हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल मतदाता संख्या 82, 37,886 पहुंच गई है। सौजन्या ने बताया कि अंतिम प्रकाशन होने के बावजूद नामांकन की अंतिम तिथि तक मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

आयोग मतदान से पहले उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर देगा। इस कारण कुल वोटर संख्या में और बढ़ोत्तरी होनी तय है।


1.58 लाख वोटर पहली बार डालेंगे वोट: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष जोर दिया गया है। इसके लिए परिवार रजिस्टर के आधार पर ऐसे परिवारों से सम्पर्क किया गया। इस कारण मौजूदा वोटर लिस्ट में 1,58,008 वोटर 18 से 19 आयुवर्ग के हैं। जो पहली बार मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला


कुल मतदाता -82, 37,886, पुरुष – 42,24,288, महिला – 39,19,334
अन्य – 300, सर्विस मतदाता – 93,964

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *