बिलासपुर न्यूज : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठिपुरा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सुमन डोगरा, बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठिपुरा, जिला बिलासपुर में प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर स्कूल परिसर से कोठीपुरा बाजार तक निकाली गई इस रैली में स्कूल के तीन सौ से अधिक बच्चे और शिक्षक शामिल हुए।
विद्यार्थियों ने “मम्मी पापा भूल न जाना, मतदान करने जरूर जाना”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है”, “चाहे नर हो या नारी मतदान हमारी जिम्मेदारी..” आदि नारे लगाए। बच्चे ने मतदाताओं से 1 जून 2024 को मतदान केन्द्र पर पहुंचने और वोट डालने की अपील संबंधी तख्तियों को हाथ में लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से पूरे जिला भर में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि 1 जून 2024 को कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। इसी क्रम में स्कूली बच्चों ने अपने माता-पिता, अभिभावकों व स्थानीय लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए रैली में भाग लिया।
स्कूल परिसर में बच्चों ने मानव श्रृंखला बना कर वोट का सिम्बल बनाया तथा साथ ही मतदान जागरूकता के पोस्टर भी बनाए। साथ ही स्कूली बच्चों ने शपथ ली कि वो मतदान के लिए अपने परिजनों सहित आस-पड़ोस और गांव के लोगों को जागरूक करेंगे, जिससे मतदान शत प्रतिशत सुनिश्चित हो सकेगा।