कुमाऊं…दुस्साहस : प्रतिष्ठित डॉक्टर के घर लाखों की लूट

काशीपुर। हथियाबंद नकाबपोश बदमाशों ने नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के घर घुसकर लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली। इसके बाद आराम से फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी खंगाले। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है।

बाजपुर रोड पर भाजपा नेता प्रदीप पैगिया, उनके भाई रामनारायण पैगिया और घनश्याम पैगिया के घर एक ही परिसर में हैं। जिनके घर के मुख्य गेट अलग-अलग हैं। मंगलवार तड़के नकाबपोश हथियाबंद चार बदमाश घनश्याम पैगिया के घर में मुख्य गेट का ताला तोड़ परिसर में दाखिल हो गये।

रानीपोखरी…शादी से लौटा युवक, सुबह कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला

करीब पौन घंटा परिसर में रहने के बाद बदमाश प्रदीप पैगिया के साथ रह रहे उनके बेटे डॉक्टर ईश्वर चंद्र अग्रवाल के घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर लॉबी में घुसे। बदमाशों ने घर के नीचे स्थित तीन कमरों और मंदिर से चांदी के जेवर समेत करीब 50 से 60 हजार की नकदी और मंदिर में रखी गुल्लक भी लूट ली।

उत्तराखंड… ये क्या। होटल में महिला कर्मी से शेफ ने की छेडछाड़

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

बदमाशों ने दूसरे मंजिल में स्थित एक कमरे की अलमारी और एक बेड भी खोला, लेकिन उसमें केवल कपड़े होने से उनके कुछ हाथ नहीं लगा। परिजनों को सुबह सात बजे उठने के बाद घर में चोरी होने का शक हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : ऋषिकेश के अमितग्राम गुमानीवाला में ग्रामीणों के आगे झुकी सरकार, अंग्रेजी शराब ठेका बंद

उत्तराखंड… ब्रेकिंग : बेसिक शिक्षक भर्ती रोकी, काउंसिलिंग भी निरस्त,जानें क्या है वजह


डॉ.ईश्वर अग्रवाल ने बताया वह पत्नी डॉ.नम्रता अग्रवाल और दो बच्चों के साथ एक कमरे में सोए थे। जबकि उनके पिता प्रदीप पैगिया दूसरे और उनकी मां इंदू पैगिया एक अन्य कमरे में सो रही थीं। उनके यहां काम करने वाली मेड दूसरे मंजिल में एक कमरे में सोई हुई थी। डॉ.अग्रवाल ने बताया रात में उनके कमरे के दरवाजे में खटखटाने की आवाज भी आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

उत्तराखंड… सावधान: चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी, श्रद्धालु के डूब गए 57 हजार

लेकिन, उन्हें लगा कोई सामान गिरा है इसलिए उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। सुबह जब वह उठे तो मंदिर से चांदी के जेवर और एक कमरे से करीब 50 से 60 हजार रुपये की नकदी गायब थी। घर में देखने पर पिछले दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ मिला। बताया कि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *