अर्की न्यूज : पेंशनर्ज बोले-एरियर के लिए धन्यवाद लेकिन आदेश त्रुटिपूर्ण

अर्की। राज्य पेंशनर्ज कल्याण संगठन की अर्की ईकाई की बैठक प्रधान कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में छठे वेतनमान के एरियर को दिए जाने पर सरकार का आभार व्यक्त किया गया, लेकिन 1-1-2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पैन्शनरों का कहना है कि उनके लिए यह आदेश त्रुटिपूर्ण हैं क्योंकि लीव एनकैशमैंट, पैन्शन कम्युटेशन और ग्रैच्युटी का एरियर उन्हें एकमुश्त मिलना चाहिए।

मंहगाई भत्ते की 4प्रतिशत किश्त जो 1/07/2022 से देय है की घोषणा कर दी गई है, मगर इसके देय एरियर के आदेश जारी नहीं किए गए हैं, इसका एरियर एकमुश्त शीघ्र दिया जाए| सदस्यों ने मांग की कि लम्बित मैडिकल बिलों का शीघ्र भुगतान किया जाए तथा भविष्य में पैन्शनरों को कैशलैश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए ताकि चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल प्रस्तुत न करने पड़ें।

इसके अतिरिक्त अर्की ईकाई के उप-प्रधान का पद काफी समय से निष्क्रिय था, अत: कार्यकारिणी के सदस्यों नें सर्वसम्मति से इस पद के लिए मोहन लाल शर्मा का चयन किया।

बैठक में महासचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा के अतिरिक्त रेवा शंकर शर्मा, दौलतराम वर्मा, मोहनलाल शर्मा, गोपाल लाल सुमन, लेखराम शर्मा, कुलदीप कुमार गुप्ता, भगत राम, धनीराम, किरण शर्मा एवं लेखराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जी आर मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी के बाद बदल सकते हैं पच्छाद के राजनीतिक समीकरण भाजपा को हो सकता है नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *