ब्रेकिंग बागेश्वर : कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण तीन दिन से किलपारा गांव में फंसे, मार्ग बंद, बिजली गुल, पानी खत्म और जेब खाली
बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण अपनी टीम के साथ पिछले तीन दिनों से दूर दराज के क्षेत्र किलपारा में फंसे हुए हैं। उनका वाहन आगे या पीछे नहीं जा पा रहा है। बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद होने के कारण पूर्व विधायक परेशान हैं। उनक कहना है कि अब उनकी जेब में पैसे भी नहीं बचे हें। जैसे तैसे पहाड़ियों पर चढ़ कर उन्होंने आज बागेश्वर ढीएम कार्यालय में फेान मिलाया। उन्होंने बताया कि वे अपने कुछ साथियों के साथ किलपारा गांव गए थे। लेकिन बारिश की वजह से जगह जगह भूस्खलन होने के कारण यहां से जाने वाले सभी रास्ते जगह जगह बंद हो गए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : पंतनगर से पकड़ा गया नकली नोट बनाने वाला हल्द्वानी का नितिन राठौर
तीन दिन से किलपारा गांव में ही फंसे हुए हैं। उन्होंने सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फोन पर अपना संदेश देने के लिए वे बदियाकोट से चार किमी खड़ी चढ़ाई चढ़कर विनायक पहुंचे। यहां मोबाइल में टावर आए और कई बार मिलाने के बाद वह सूचना दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बादियाकोट-किलपारा सड़क कई स्थानों पर बंद हो गई है। इसके अलावा क्षेत्र में अन्य सड़कें भी बंद हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : रूद्रपुर के अधिकारियों को महाराज की फटकार, देखें दो वीडियो में
उन्होंने प्रशासन पर सहायता न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि यहां अभी तक सड़क खोलने के लिए एक भी मशीन नहीं लगी है। संचार सेवा भी पूरी तरह ठप है और बिजली भी नहीं है। इधर, कपकोट के एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें भेजी गईं हैं। खराब मौसम मार्ग खोलने में बार बार बाधा उत्पन्न कर रहा है।