न्यू प्रोडक्ट @ लालकुआं: कैबिनेट मिनिस्टर रेखा आर्या ने की आंचल के पहाड़ी गाय के दूध की लांचिंग, बोलीं-दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ेगी और पीने वालों की सेहत भी सुधरेगी
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामनगर पहुंची दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्या ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को नई सौगात देते हुए आँचल का पहाड़ी गाय के दूध का शुभारम्भ किया जो अब लोगों को बाजार में मिलेगा ।
बताते चलें कि गाय का दूध धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल करते आपने हमेशा देखा होगा लेकिन अब पहाड़ी गाय का दूध बाजारों में आसानी से लोगों को मिलेगा इसलिए सरकार ने प्रदेशवासियों को सौगात दी है। इसी के चलते श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आँचल की सौगात के रुप में पहाड़ी गाय का दूध बाजार मे उतारा है। जिसका शुभारंभ आज केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया।
इस दौरान केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आँचल पहाड़ी गाय का दूध बुजुर्गो, महिलाओं एवं बच्चों के साथ साथ गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक व सर्वोत्तम है। साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों के पूजनीय में दूध का इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसे दूध उत्पादकों में बढ़ोतरी के साथ-साथ संघ की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आज पहाड़ी गाय के दूध का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा यह दूध हृदय रोग, बच्चों, महिलाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा। इसके लिए सभी दूध उत्पादकों को बधाई देते हुए कहा कि आँचल जल्द ही अन्य उत्पाद भी बजार में उतारेगा ।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, सामान्य प्रबंधक राजेन्द्र सिंह चौहान, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, मण्डी परिषद पूर्व अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।