हरतालिका तीज…लालकुआं: नगीना कालोनी में हिन्दी, कुमाऊँनी, गढ़वाली, नेपाली और पंजाबी गीत संगीत की धूम
लालकुआं। यहां की नगीना कॉलोनी में गोरखा समुदाय के द्वारा आज प्रथम बार हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें रुद्रपुर से आये सिमरन वर्मा म्यूजिकल ग्रुप और महेश रॉय ग्रुप के कलाकारों ने हिन्दी, कुमाऊँनी, गढ़वाली, नेपाली, पंजाबी गीतों से समा बाँध दिया । साथ ही स्थानीय बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गये।
बधाई और स्वागत …लालकुआं: आईपीएस सर्वेश पंवार ने संभाला पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने लोगों को हरितालिका तीज महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए संस्कृति को संजोय रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उसको प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है ।
इस दौरान आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर पांडेय, कार्यक्रम आयोजनकर्ता चन्दन जोशी, सुरेश जोशी, ओमपाल कश्यप, देवेन्द्र कार्की, जगदीश रोतेला, नूर हसन, लाल सिंह चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे ।