लालकुआं न्यूज : भरी गर्मी में नगीना कालोनी बचाने को सड़कों पर उतरे लोग

लालकुआं। नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति के बेनर तले आज रेलवे प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी बस्ती को खाली करने के फरमान के बाद लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई समाधान न निकाले जाने से अक्रोशित सेकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में तख्ती लिये रेलवे प्रशासन के खिलाफ लालकुआं के मुख्य मार्गो पर जुलूस प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शन मे कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, महिला एकता केंद्र, भाकपा माले सहित विभिन्न संगठनों ने नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


वहीं घण्टों चले धरना-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुँची तहसीलदार नितेश डांगर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियो के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी शान्त हुए। इस दौरान तहसीलदार नितेश डांगर ने कहा कि इस मामले से उच्च अधिकारियो को अवगत करा दिया है जल्द रेलवे प्रशासन और क्षेत्रवासियो के बीच वार्ता कराई जायेगी जिसमे कोई समाधान निकाला जा सके ।
वही मानव सेवा समिति एवं नेहा रोटी बैंक के तत्वावधान में भीषण गर्मी में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को वाटर कुलर के माध्यम से ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया जिसकी हर किसी ने सराहना करते हुए समिति अध्यक्ष फिरोज खाँन व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया ।


इस दौरान नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष चन्दन जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र खनवाल, किसान काँग्रेस प्रदेश महासचिव हेमवती नन्दन दुर्गापाल, जिला महामंत्री भुवन पांडेय, सभासद हेमन्त पांडेय, आम आदमी पार्टी नेता दीपक पांडेय, सुरेश जोशी, ओमपाल कश्यप, लाल सिंह चौहान, नूर हसन, महिला एकता केंद्र पदाधिकारी बिन्दु गुप्ता, भाकपा माले नेता ललित मटियाली सहित कई क्षेत्रवासी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *