लालकुआं न्यूज : सैन्य वाहन की चपेट में आई स्कूटी सवार महिला ने दम तोड़ा
लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार को सैन्य वाहन ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।
गौरतलब है कि विगत सोमवार को बेरीपड़ाव के पास एक निजी बैंकट हॉल के निकट स्कूटी सवार महिला सैन्य वाहन कि चपेट मे आ गई थी टक्कर से घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की आज मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि राजीवनगर बिंदुखत्ता निवासी लक्ष्मण सिंह नगरकोटी की 58 वर्षीय पत्नी हेमा नगरकोटी सोमवार को अपने बेटे के साथ स्कूटी से बिंदुखत्ता स्थित अपने घर को जा रहे थे इस दौरान लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली हल्दूचौड़ चौकी मे बेरीपड़ाव के पास एक बैंकट हॉल के करीब सैन्य वाहन से टक्कर हो गई जिससे महिला बुरी तरह से गम्भीर रूप से घायल हो गई थी जिसे ग्रामीणों की मदद से महिला को हल्द्वानी के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिसका उपचार करते हुए महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
घटना के बाद सैन्य वाहन मौके से चला गया था इस दुर्घटना में महिला का बेटा भी घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा । वही लालकुआँ कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नही आई है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।