कस लो कमर @ लालकुआं : महिलाएं कुमाऊंनी पोशाक में करेंगी कांग्रेस परिवर्तन रैली का स्वागत, बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. जीतराम पहुंचे, रणजीत का इंतजार

लालकुआं। अगले माह प्रस्तावित कांग्रेस की परिवर्तन रैली के लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ में स्वागत की तैयारियों के लिए बुलाई गई बैठक शुरू हो गई है। अभी कांग्रेेस के एक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जीतराम बैठक में पहुंच गए हैं। जबकि दूसरे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष् रणजीत सिंह रावत अभी बैठक में नहीं पहुंचे हैं। इससे पहले प्रो. जीतराम को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।


बैठक में बताया गया कि कार्यक्रमानुसार परिवर्तन रैली 4 सिबंतर को लालकुआं पहुंचेगी। रैली के स्वागत की तैयारियां अभी से करने की आवश्यकता प जोर दिया गया। बैठक में बिंदुखत्ता, लालकुआं और हल्दूचौड़ के बूथ स्तरीय संगठन को और मजबूत करने की आवश्यकता बल दिया गया।


तय किया गया कि 4 सितंबर को जब रैली लालकुआं पहुंचेगी तो अपने अपने क्षेत्रों में महिलाएं कुमाऊंनी परंपरागत पोशाक में रैली में आने वाले नेताओं का स्वागत करेंगी। लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ में रैली का अलग अलग स्वागत किया जाएगा।

प्रेम में धोखा @ हल्द्वानी : आठ दिन बाद बरामद हुई लापता युवती, एक यु​वक ने किया होटल में दुष्कर्म, तो दूसरे ने आटो में बनाना चाहा निशाना, दोनों गिरफ्तार


बैठक में नारा दिया गया ‘परिवर्तन की बयार है —कांग्रेस की सरकार है।’ सभी वक्ताओं ने कहा कि परिवर्तन रैली के साथ कांग्रेेस कार्यकर्ताओं को सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने वाले कुछ पाम्फलेट भी दिए जाएं। ताकि जनका को सरकार के काम काज का सही ज्ञान हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

दर्दनाक @ हल्द्वानी : फतेहपुर तेज रफ्तार कार की चपेट में आया किशोर, मौके पर ही दम तोड़ा


बैठक में पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल,, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्या,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश सचिव राम बाबू मिश्रा, हरेंद्र बोरा, कांग्रेस के गौलापार ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैक्वाल, कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र, बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष प्रमोद कालौनी, लालकुबां प्रभारी विजय चंद्रा, प्रदेश महासचिव तरूण भाकुनी आदि ने भी बैठक को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम से देहरादून जाने वाली नैनी-दून एक्सप्रेस के ट्रेक पर एक कुंतल का पत्थर, 1100 लोगों की जिंदगी पर मंडराया खतरा, रेलवे ने शुरू की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *