जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भिकियासैण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा।  15 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक समस्त जनपद अल्मोड़ा में चलाए जा रहें साइबर क्राइम, आनलाइन फ्राड व सोशल मीडिया स्कैम के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 24/02/2024  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया घोटाले की घटनाएं,गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015, गरीबी उन्मूलन के तहत केंद्रीय/राज्य कल्याण योजनाओं, ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, जिसमें स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, पेंशन, शिक्षा तक पहुंच, न्याय तक पहुंच, बुनियादी सेवाएं, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग, PoSH अधिनियम, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, नालसा( नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना)2015,दिव्यांगजन कौशल विकास और दिव्यांगजन रोजगार सेतु एप ,जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई ।

साथ ही आगामी 09.03.2024 को अयोजित होने वाली लोक राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में बताया गया। इस अवसर पर पैरा लीगल वालियंटर हेमा पाण्डे उपस्थित रही l

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *